Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाMake a golden card to organize special camp in panchayats

पंचायतों में विशेष शिविर लगा बनाएं गोल्डेन कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के तहत तेज गति से गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है। डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 23 Jan 2020 12:01 AM
share Share

आयुष्मान भारत योजना के तहत तेज गति से गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है। डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिले में शत-प्रतिशत कार्ड बनाने की पहल पदाधिकारियों को करना होगा। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत सभी पंचातयों में विशेष शिविर लगाकर लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाने की बात कही है। कोई लाभुक नहीं छूटे, इसका विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कार्ड बनाने में पूरी तरह पारर्दिशता बरतने को कहा है। इसके लिए कार्ड बनाने में लगाये गये सभी कार्यपालक सहायकों को बॉयोमीट्रिक सिस्टम का उपयोग करना होगा ताकि इस योजना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो। सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना से गरीबों को मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। इस योजना में परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष की दर से 5 लाख रूपया तक की कैशलेस चिकित्सा की जानी है। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में भिखारी, कूड़ा-कचड़ा इकट्ठा करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर काम करने वाले, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने मजदूर, पलंबर मिस्त्री सहित अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति सलीम जावेद ने बताया कि जिले में अब तक कुल एक लाख 31 हजार 70 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें