Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाLock down is not being followed in the city

नगर में लॉक डाउन का नहीं हो रहा पालन

नगर के बाजारों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे है। प्रशासन की बार-बार सोशल डिस्टेंस के अपील के बाद भी बाजार मेें इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 29 April 2020 08:38 PM
share Share

नगर के बाजारों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे है। प्रशासन की बार-बार सोशल डिस्टेंस के अपील के बाद भी बाजार मेें इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस अधिकारी आकर कुछ देर के लिए भीड़ को हटा देते है। लेकिन उनके जाने के बाद भीड़ पुन: उसी रुप में आ जा रही है। कुछ ऐसा ही दृश्य बुधवार की सुबह मीनाबाजार, स्टेडियम रोड व बड़ा रमन के मैदान में देखने को मिला। सबसे बड़ी बात यह भी है कि अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजार में पहुंच रहे है।

मीनाबाजार के अंदर सेंटर में दर्जनों किराना की दुकानें है। इन दुकानों पर खरीदार खरीदारी करने आए महिला व पुरुष ग्राहकों से बार-बार यह कहते दिखे कि आप लोग कम से पांच फीट की दूरी पर खड़े हो। सरकार का यह निर्देश है नहीं तो सामाजिक दूरी का उल्लंघन करना सभी के लिए खतरनाक है। लेकिन ग्राहकों में इस बात का कोई असर नहीं दिखा। व्यवसायी सतीश कुमार बताते है कि ग्राहकों को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। लेकिन इसका कोई भी असर खरीदारी करने आए किसी भी व्यक्ति पर नहीं पड़ता है। कुछ महिलाएं तो अपने साथ पांच-छह साल के बच्चों को भी लेकर बाजार पहुंच जा रही है।यही स्थिति छोटा रमना के दुकानों पर भी दिखी। मीनाबाजार की गलियां संकीर्ण है। कुछ गलियों में तीन फीट की दूरी से कम है। उसके दोनों तरफ किराने की दुकान है। उसमें लोग एक दूसरे के शरीर से सट कर चलते हुए नजर आए। गली के किनारे पर खड़े आनंद नगर के संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बाजार में आना बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें