Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाLocal Girl Sabihah Nahid Admitted to MBBS After Passing NEET Exam

शिक्षक के बेटी का एमबीबीएस में नामांकन होने से हर्ष

मैनाटाड़ के रमपुरवा गांव की निवासी सबिहा नाहिद ने नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में नामांकन लिया है। उनके पिता अनिश मियां, जो एक शिक्षक हैं, ने इस सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया। सबिहा की इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 12 Nov 2024 05:12 PM
share Share

मैनाटाड़। थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी सह शिक्षक अनिश मियां की पुत्री सबिहा नाहिद का एमबीबीएस में नामांकन होने से परिवार सहित आसपास के गांव में खुशी का माहौल है। सबिहा नाहिद ने नीट की परीक्षा पास कर मैनाटाड़ प्रखंड का नाम रोशन किया है। प्रखंड के रमपुरवा निवासी शिक्षक अनिश मियां जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगही बघमबरपुर बैरिया में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है कि पुत्री सबिहा नाहिद ने नीट यूजी 24 परीक्षा पास कर जननायक कर्पूरी ठाकुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल, मधेपुरा में नामांकन लिया है। परिवार सहित पूरे प्रखंड में खुशी है। चार भाई बहनों में सबिहा तीसरे नंबर पर है जबकि बड़ी बहन मेवाड़ युनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ राजस्थान में एम फार्मा कर रही है और बड़ा भाई आईआईटी कानपुर में थर्ड इयर में अध्ययनरत है। सबिहा नाहिद ने अपने उपलब्धि का श्रेय अपने पिता अनिश मियां और माता नसरूल नेशा सहित गुरुजनों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें