अतिक्रमण हटाकर दिलाया गया कब्जा
पिपरासी के श्रीपतनगर गांव में सीओ शिवम कुमार ने एक दशक से लंबित अतिक्रमण को हटाकर पर्चाधारियों को कब्जा दिलाया। 12 लोगों ने आवेदन देकर अपनी जमीन पर अतिक्रमण का विरोध किया। पुलिस बलों के साथ अतिक्रमण...
पिपरासी। स्थानीय अंचल अंतर्गत सेमरा लबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर गांव में सीओ शिवम कुमार ने एक दशक से लंबित अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए पर्चाधारियों को कब्जा दिलाया। इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ शिवम कुमार ने बताया कि नगीना मल्लाह, गोरख बिन सहित12 लोगों ने आवेदन देकर मांग किया था कि उनके पर्चे की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा डेढ़ दशक से जबरन कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। सीओ ने बताया कि आवेदकों के आवेदन पर कागजातों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। इसमें मामला सत्य पाया गया कि पर्चाधारियों के जमीन पर अवैध कब्जा हुआ है। इसके आलोक में सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अतिक्रमण मुक्त नहीं कर रहे थे। इसको देखते हुए पुलिस बलों के साथ अतिक्रमण हटाया गया। इसमें चार लोगों को अतिक्रमण हटा कर कब्जा दिया गया है। शेष लोगों को भी जल्द अतिक्रमण हटा कर कब्जा दिला दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि आवेदकों को 2008-09 में पर्चा मिला था, तभी से यह मामला लंबित था। इन लोगों को दखल दहानी के तहत कब्जा दिलाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्चा मिलने के उपरांत स्थानीय राजनीति के कारण वास्तविक लोगों को कब्जा नहीं मिल पाया। इस संबंध में सीओ ने कहा कि जांच के समय यह भी पाया गया तो कुछ लोग सरकारी जमीन को बेचे है। इस लोगों को भी चि्ह्तित किया गया है। जल्द प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मौके पर सरपंच पति मुन्ना गोंड के साथ अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।