वार्डों को चूना-ब्लीचिंग पावडर उपलब्ध
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच स्वाधीनता दिवस के स्वागत की पुरजोर तैयारी जारी है। शुक्रवार को सभापति के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा छिड़काव हेतु सभी वार्डों 39 को एक एक क्विंटल चुना और 25-25...
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच स्वाधीनता दिवस के स्वागत की पुरजोर तैयारी जारी है। शुक्रवार को सभापति के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा छिड़काव हेतु सभी वार्डों 39 को एक एक क्विंटल चुना और 25-25 किलो ब्लीचिंग पाउडर मुहैया कराया गया। विशेष साफ सफाई के लिये सफाई निरीक्षक जुलूम साह की देख रेख में सफाई कराई गई है। सफाई का निरीक्षण खुद नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना-संक्रमण से सुरक्षित रहना हम सबके लिये कठिन चुनौती है। इसी खतरनाक दौर में पूरी सजगता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाना है। अभी से कल सुबह तक वर्षा के मौसम से बचाव का ख्याल रखते हुये हर वार्ड में चुना व ब्लीचिंग का उपयोग करना है।नप क्षेत्र की महादलित बस्तियों होने वाले झंडोत्तोलन स्थल की साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।