Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLeopard reached Beri village

बेरई गांव के पास पहुंचा तेंदुआ,मची अफरातफरी

वीटीआर के जंगल से भटके जंगली जानवरों का आंतक रिहायशी क्षेत्रों मे नही थम रहा है। जानवरो के आतंक और डर से लोग जान माल कि सुरक्षा को लेकर रतजग्गा करने को विवश है। सोमवार कि अहले सुबह वीटीआर के जंगल...

हिन्दुस्तान टीम बगहाTue, 20 March 2018 12:25 AM
share Share
Follow Us on

वीटीआर के जंगल से भटके जंगली जानवरों का आंतक रिहायशी क्षेत्रों मे नही थम रहा है। जानवरो के आतंक और डर से लोग जान माल कि सुरक्षा को लेकर रतजग्गा करने को विवश है। सोमवार कि अहले सुबह वीटीआर के जंगल से भटका तेंदुआ नौरंगिया थाना के बेरई गांव के पास तिरहुत नहर के पास पहुंच गया। वह तेंदुआ समीप के भेड़ों के बथान मे घुसकर दो भेड़ों को मार डाला।

इस घटना के बाद अन्य भेडों की दहाड़ होने पर पशु पालकों की नींद खुली लोगों ने समूह के साथ उस तेंदुए को जंगल कि ओर खदेड़ा इस संबंध में भेड़ी पालक मंगल पाल ने बताया कि तेंदुआ के हमले में पहले भी पांच भेड़ियों कि मौत हो गई थी। इधर नौरंगिया दरदरी पंचायत के मुखिया बिहारी महतो ने बताया कि इस पंचायत क्षेत्र के गांवों तथा सरेहों में पिछले करीब दो माह से तेंदुआ कि चहलकदमी बढ गई है। अब तक तेंदुआ ने दर्जनों पशुओं को चपेट मे लेकर मार डाला है।

इस संबंध मे मदनपुर वन क्षेत्र अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि वह गांव तथा सरेह जंगल से सटा है। खुला क्षेत्र होने के चलते जंगली जानवरों का आवाजाही होता रहता है। उन्होंने बताया कि जानवरों कि हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों कि टीम को लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें