Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLeopard enters the Kerei and Beri villages and kills six animals

तेंदुआ ने केरई व बेरई गांव में घुसकर छह पशुओं को मारा

वीटीआर के जंगल से भटके तेंदुआ का आंतक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की रात तेंदुआ ने जंगल से करीब एक किलोमीटर कि दूरी पर बगहा 2 प्रखंड के नौरंगिया थाना के केरई व बेरई गांव के समीप पहुंचकर अलग...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSun, 21 Jan 2018 11:48 PM
share Share
Follow Us on

वीटीआर के जंगल से भटके तेंदुआ का आंतक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की रात तेंदुआ ने जंगल से करीब एक किलोमीटर कि दूरी पर बगहा 2 प्रखंड के नौरंगिया थाना के केरई व बेरई गांव के समीप पहुंचकर अलग अलग जगहों पर हमला कर छह पशुओं को मार डाला। जिसमे पांच भेड़ियां व एक बकरा शामिल है। इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत

में हैं। अपनी जान माल कि सुरक्षा को लेकर रतजगा करने को विवश हो

गये हैं।

इस घटना कि जानकारी देते हुए नौरंगिया दरदरी पंचायत मुखिया बिहारी महतो ने बताया कि तेंदुआ पहले तिरहुत कैनाल के पास पहुंचकर केरई गांव के पास बने भेड़ियों के बथान में घुस गया और पाँच भेडियों को मार डाला। मुखिया ने बताया कि इस घटना का अंजाम देने के बाद वह तेंदुआ बेरई गाँव निवासी हरेन्दर प्रसाद के पशु बथान मे घुसकर एक बकरे को मार डाला। उन्होने ने बताया कि तेंदुआ के डर से केरई और बेरई सरेह मे गन्ना की कटाई और खेती बारी कि काम काज ठप हो गया है।लोग जान माल कि सुरक्षा को लेकर रतजग्गा कर रहे हैं।हलांकि इस घटना कि सूचना मिलते ही वनर्किमयों की टीम केरई व बेरई गांव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस संबंध मे मदनपुर वन क्षेत्र अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया तेंदुआ कि हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों की टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह गांव जंगल से खुला है, ऐसे में जानवरों को आना जाना लगा रहता है। उन्होने लोगों से अपिल करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें