Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLawyers in Betia to Boycott Work Against Advocate Amendment Bill 2025

24 व 25 को अधिवक्ता करेंगे कार्य बहिष्कार

बेतिया में अधिवक्ता संघ ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में 24 और 25 फरवरी को कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष एगेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
24 व 25 को अधिवक्ता करेंगे कार्य बहिष्कार

बेतिया,विधि संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 कानून लाने की तैयारी के विरोध में जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता 24 एवं 25 फरवरी को कार्य का बहिष्कार करेंगे। शनिवार को ऑडिटोरियम में आयोजित आमसभा में संघ के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष एगेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन का नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिल कानून में तब्दील हो गई तो अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेगा। श्री मिश्र ने सरकार से अपील की अगर बिल को वापस नहीं लिया गया तो हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। रैफुल आज़म ने कहा कि यह कानून अधिवक्ताओं के मौलिक स्वतंत्रता ,एकता, अखंडता को खंडित करने तथा दमन करने के आशय से लाया जा रहा है। वहीं अधिवक्ता कल्पांत रमन चौधरी ने कहा की सरकार न्यायालय में हस्तक्षेप करने के लिए बार को टारगेट कर रही है। जो हमें किसी भी सूरत में मान्य नहीं है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले वह अधिवक्ताओं के हितों का ख्याल रखें। अन्यथा हम समस्त अधिवक्ता अपनी मांगों के समर्थन में आगे की लड़ाई जारी रखने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें