Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLaw Studies Now Available in Betia No Need for Students to Leave

.ईश्वर शांति कॉलेज में शुरू होगी विधि संकाय की पढ़ाई

बेतिया के छात्रों को अब कानून की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। झखरा स्थित ईश्वर शांति कॉलेज में त्रिवर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई शुरू की जाएगी। बिहार सरकार ने अनापत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 17 Jan 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। जिले के कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बाहर नही जाना पड़ेगा। जिले के नौतन प्रखंड के झखरा स्थित ईश्वर शांति कॉलेज में कानून की पढ़ाई कराई जाएगी। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने त्रिवर्षीय एलएलबी एवं पांच वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई आरंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। अम्मा ट्रस्ट द्वारा संचालित इस कॉलेज के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना से अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया। जिसके उपरांत बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र दे दिया है। महाविद्यालय द्वारा विधिवत भारतीय विधिज्ञ परिषद में सत्र 2025-26 एवं 2026-27 के लिये नामांकन प्रक्रिया आरंभ के लिए विश्वविद्यालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी अनापत्ति पत्र के साथ आवेदन कर दिया गया है। इधर, ईश्वर शांति महाविद्यालय में कानून की पढ़ाई आरंभ किये जाने की सूचना से जिले के कानून की पढ़ाई करने के इक्छुक छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें