Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLaunch of Bharat Gaurav Train from Bettiah for Jyotirling Darshan

सुविधा:बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

बेतिया से 27 मार्च को भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। सांसद डॉ. संजय जायसवाल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दक्षिण भारत के ज्योतिर्लिंगों तक जाएगी, जिसमें तिरुपति, रामेश्वरम, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
सुविधा:बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

बेतिया,निज संवाददाता। देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। यह ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी। सुबह 7 बजे बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना करेंगे। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने संवाददाताओं से बताया कि ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के समय बेतियावासियों का सहयोग रहा था। इसके लिए हम यहां के लोगों का आभार प्रकट करते हैं। इसलिए हम लोग इसकी शुरुआत बेतिया रेलवे स्टेशन से करने जा रहे हैं। यह ट्रेन बेतिया से 7 बजे खुलेगी जो सुगौली रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर पाटलिपुत्र स्टेशन से होते हुए ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए दक्षिण भारत तक जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से जाने वाले यात्री तिरुपति जी रामेश्वरम , मदुरै मीनाक्षी अमन मंदिर कन्याकुमारी एवं श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पाएंगे। यह यात्रा11 रात एवं 12 दिन की होगी इससे जाने वाले यात्रियों को श्रेणी के हिसाब से वात अनुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि में विश्राम करेंगे। सभी यात्रियों को शाकाहारी भोजन सुबह दोपहर एवं रात में कराया जाएगा। सुबह-शाम चाय के साथ प्रत्येक दिन एक बोतल पानी दिया जाएगा । तीर्थ स्थान पर घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस एवं वातानुकूलित बस श्रेणी के हिसाब से दिया जाएगा। स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्रियों को इसके लिए 22520 रुपये देने होंगे। वही कंफर्ट 3 एसी क्लास में यात्रा करने के लिए कुल शुल्क 38310 रुपये देने होंगे। यात्रियों की सुविधा का इसमें पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार, अमित प्रकाश आदि भी उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें