जमीन पर कब्जा दिलाने को धरना
चनपटिया में पर्चाधारियों ने जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए धरना दिया। लोक संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों पर्चाधारी शामिल हुए और उन्होंने अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगें रखीं। ये पर्चाधारी पिछले 15 से...
चनपटिया। चनपटिया में पर्चाधारियों ने जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया। लोक संघर्ष समिति के बैनर तले धरना में कुडवामठिया, पूर्वी तुरहापट्टी, गुरूवलिया आदि पंचायतों के सैकड़ों पर्चाधारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के सैकड़ों पर्चाधारियों को करीब 15 से 20 वर्ष पहले पर्चा मिला। जिसमें जिला पदाधिकारी एवं भूमि उपसमहार्ता ने आदेश भी निर्गत कर दिया। लेकिन, अंचल कार्यालय इसपर अभी तक संज्ञान नहीं लिया। आक्रोशित पर्चाधारियों ने उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। पर्चाधारियों ने अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को अपना मांग पत्र सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।