नरकटियागंज: चलेगी एक जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन
नरकटियागंज जंक्शन से कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 जनवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और झूंसी के बीच चलेगी, जिसमें दोनों ओर से चार-चार ट्रिप की सुविधा होगी। ट्रेन 05267 मुजफ्फरपुर से शाम 5:15...
नरकटियागंज। रेल प्रशासन की ओर से नरकटियागंज जंक्शन होकर एक जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और झूंसी के बीच चलेगी। इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक कुंभ स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से चार चार ट्रिप चलेगी। कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 8 जनवरी से शुरू होगा। 05267 नंबर से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से शाम 17.15 बजे खुलकर रात्रि 20.18 बजे नरकटियागंज और सुबह 9.55 बजे झूंसी पहुंचेगी। वहीं 05268 कुंभ स्पेशल ट्रेन झूंसी से दोपहर 12 बजे खुलकर रात्रि 1.35 बजे नरकटियागंज और सुबह 4.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का पश्चिम चंपारण जिले में नरकटियागंज समेत बगहा व बेतिया में ठहराव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।