साढ़े तीन घंटे चला साहिल का ऑपरेशन
बेतिया के चनपटिया के पुरैना बाजार में चाकूबाजी की घटना में दो चचेरे भाई घायल हो गए। सुजीत कुमार की मौत हो गई, जबकि साहिल की हालत नाजुक है। उसे ऑपरेशन के लिए रात में अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने...
बेतिया। चनपटिया के पुरैना बाजार में रविवार देर शाम में चाकूबाजी की घटना दो चचेरे भाई बुरी तरह घायल हो गये। इसमें सुजीत कुमार मौत हो गई। साहिल की हालत नाजुक बनी हुई है। सीनियर रेजिडेंट डॉ. शशांक गौरव ने बताया कि साहिल के पेट में तीन जगहों पर चाकू मारा गया है। पहला चाकू नाभि के दाहिने हिस्से में लगा है। चाकू अंदर तक धंस गया है जिससे छोटी आंत बाहर निकल आई थी। दूसरा चाकू नाभी के बाएं हिस्से व तीसरा सीने और पसली के बीच में लगी है। उसकी स्थित चिंताजनक बनी हुई है। ब्लड प्रेशर काफी कम है। घायल को ऑपरेशन के लिए रात्रि में ओटी में 11 बजे लाया गया। यहां एंथेसिया विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव ने उसे बेहोश किया। डॉ. शशांक गौरव, डॉ. अमित रंजन व डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने मिलकर 3.30 घंटे तक ऑपरेशन कर साहिल की जान बचाई। हमले मे किडनी मे भी चाकू लगने की अशांका है, जिसके कारण यूरियन से ब्लड आ रहा है। घायल साहिल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उसके लिए 48 से 72 घंटे महत्वपूर्ण है। डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।