नप ने किया शहर का सैनिटाइजेशन

नगर परिषद की ओर से गुरुवार को शहर का सैनिटाइजेशन किया गया। मौके पर नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहर में वार्ड व मुहल्लेवार सेनेटाइजिंग के साथ बीते करीब साढ़े तीन माह से विशेष अभियान के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 9 July 2020 09:38 PM
share Share

नगर परिषद की ओर से गुरुवार को शहर का सैनिटाइजेशन किया गया। मौके पर नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहर में वार्ड व मुहल्लेवार सेनेटाइजिंग के साथ बीते करीब साढ़े तीन माह से विशेष अभियान के तहत शहर का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। चार-चार हजार लीटर के दो टैकरों के माध्यम सैनिेटाइजिंग का दूसरा चरण पूरा होने के बाद तीसरा चरण भी समाप्ति की ओर है।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का अभियान चला। सफाई कर्मियों के इस प्रकार के कठिन कार्यशक्ति से अपने शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास जारी है। सभापति ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को निपटाने में साफ-सफाई व नियमित सैनिटाइजिंग ही कारगर है। कोरोना के विरुद्ध कारगर लड़ाई केवल सरकार व प्रशासन की कार्रवाई या कोशिश से पूरा नहीं होगा। बल्कि अपने-अपने निजी घर या डेरे में एक-एक आदमी को सेल्फ कस्टडी में रहते हुये बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सोंच बनानी होगी। क्योंकि अनेक असहजता व परेशानी के बावजूद हम सभी को भी खुद से कोरोना वायरस से लड़ने को तैयार होना होगा। इस मौके पर सभापति ने जिला व पुलिस प्रशासन की सजगता और लगातार पहल की तारीफ की। उन्होंने नप के सफाई कर्मियों, वार्ड जमादारों तथा सुपरवाइजरों की टीम की भी कोरोना के विरुद्ध मोर्चा संभालने की तारीफ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें