Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाKisan Chaupal will be organized in Panchayats

पंचायतों में आयोजित होगा किसान चौपाल

किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन होगा। किसान चौपाल में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन सहित कई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 24 June 2020 06:19 PM
share Share

किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन होगा। किसान चौपाल में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन सहित कई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इससे संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी पृथ्वी चंद ने बताया कि सभी पंचायतों में चौपाल लगाकर किसानों को कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । साथ ही किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने एवं कृषि के विभिन्न यंत्रों एवं आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी । साथ ही साथ कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जुड़ी किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रखंड स्तर से पंचायत वार गांव की सूची जिला को उपलब्ध करा दी गई है । जिला से मिले निर्देश के आलोक में पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें