Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKidnapping of a girl who went to practical examination

प्रैक्टिकल की परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण

सरिसवा | एक संवददाता मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 18 Jan 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

सरिसवा | एक संवददाता

मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है।लड़की के पिता ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में बताया है कि 16 जनवरी को सुबह 10 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री मझौलिया मोतीलाल उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई थी। परंतु परीक्षा समाप्त होने पर संध्या तक लड़की घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने अपने सगे संबंधियों को फोन कर अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ किया। लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। आवेदक का कहना है कि इसी बीच 17 जनवरी को सुबह में मोबाइल नंबर 9801989830 से फोन आया कि मैं रोहित कुमार (25) बोल रहा हूं। उसका घर योगापटट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवाबाजार में है। उसने कहा कि आपकी पुत्री का अपहरण कर लिया हूं। मैं उससे शादी करूंगा। उसके बाद छात्रा के पिता ने मझौलिया थाना में आवेदन देते हुए अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। वहीं अनुसंधान प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिए गए सेल फोन नंबर को जांच पड़ताल किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें