अपहरण में प्रयुक्त पिस्टल पिन्नू के घर से बरामद
बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को मजदूर शिवपूजन महतो का पिस्टल के बल पर अपहरण हुआ। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिन्नू को गिरफ्तार कर लिया है और अपहरण में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की...
बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित राइस मिल से बीते 11 जनवरी दोपहर पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरणकर जमीन लिखवाने के मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सरेंडर करने वाले रवि कुमार उर्फ पिन्नू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अपहरण मे प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुख्य अभियुक्त नगर के पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू की निशानदेही पर शनिवार को उसके घर से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किया गया है। मुफस्सिल पुलिस पूछताछ के बाद पिन्नू को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।