खाटू श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणा में समा गयो...
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आंखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से। खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गए, श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणा में समा गयो के बोल के साथ श्याम बाबा मंदिर से पवित्र निशान...
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आंखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से। खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गए, श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणा में समा गयो के बोल के साथ श्याम बाबा मंदिर से पवित्र निशान शोभा यात्रा गुरुवार की दोपहर निकाली गयी। यह कार्यक्रम श्री श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम मंडल बेतिया द्वारा आयोजित किया गया है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में ज्योति व भजन संकीर्तन, अखंड ज्योत में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो गए। शनिवार को कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। नगर में निकाली गयी शोभा यात्रा में पवित्र निशान लेकर महिला व पुरुष भक्त चल रहे थे। निशान लालबाजार के विभिन्न इलाकों से होकर वापस श्याम बाबा के मंदिर पहुंचा। जहां पवित्र निशान चढ़ाया गया। निशान यात्रा के दौरान कीड़ी ने कण हाथी ने मण, सगलो हिसाब चुकावे है, खाटू माही बैठा सवारा सारा खेल रचावे है, जो जल में रवे जीव जंतु वो जल में सब पावे है, जो रवे है इधर धरती पर बई धरती सु पावे है, जारी जितनी चौकस हावे, बितनो ही चुगो चुगावें है, खाटू माही बैठा संवारा सारा खेल रचावे है ।
के भजन पर लोग मंत्र मुग्ध हो जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।