Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाJust below the canal one and a half dozen injured in the field

नहर से नीचे खेत में गिरी बस, डेढ़ दर्जन घायल

मटियरिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव से बेतिया जा रही एक बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर खेत में गिर गयी। इस घटना में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के...

हिन्दुस्तान टीम बगहाThu, 6 June 2019 11:47 PM
share Share

मटियरिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव से बेतिया जा रही एक बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर खेत में गिर गयी। इस घटना में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए गौनाहा रेफरल अस्पताल में लाया गया।

इनमें से पांच लोगों की हालत काफी नाजुक होने से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया । घटना मेहनौल कला चौक के पास घटी है। घटना की पुष्टि करते हुए मटियरिया थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहंुचाकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मिली जाकनकारी के अनुसार शाही ट्रेवेल्स की एक बस सुबह 8 बजे सिरिसिया से बेतिया के लिए जा रही थी। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस जब मेहनौल कला चौक के पास पहुंची तो एक बोलेरो से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित हो गयी और पलटी खाकर नहर के बांध से करीब 12 फीट नीचे एक खेत में जा गिरी। बोलेरो चालक अपना बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा। वहीं बस का चालक और सह चालक भी किसी तरह से बस से निकलकर भागने में सफल रहे हैं। सूचना पर मटियरिया पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहंुचाया। घायलों में मटियरिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला पकड़ी , धूमली परसा एवं पहकौल गांव के कमलेश माझी, वसीयाना खातून, विंदा खातून, समीर अख्तर , राज महम्मद राय कला पकड़ी के मंसफ मिया, मेगमा देवी, मैना कुमारी, राधिका देवी, संगीता देवी, राजू कुमार आदि शामिल हैं। बस के खेत में गिरते ही वहां अफरातफरी व चीख पुकार मच गयी। घायलों को खेत में गिरी बस से बाहर निकालने में पुलिस व स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें