Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsJoint Police Operation Leads to Arrest of Two Nepali Minors with Marijuana in Sikta

बाइक पर लदे गांजा समेत दो नेपाली नाबालिग तस्कर धराये

सिकटा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में दो नेपाली नाबालिग तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों की उम्र सोलह साल है और वे नेपाल के पर्सा जिले के निवासी हैं। बाइक पर लदे 5.384...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 24 Jan 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
बाइक पर लदे गांजा समेत दो नेपाली नाबालिग तस्कर धराये

सिकटा। सिकटा थाने के सिकटा बाजार स्थित बस स्टैंड के पास पुलिस व एसएसबी के सयुंक्त कार्रवाई में बाइक पर लदे गांजा समेत दो नेपाली नाबालिग को धर-दबोचा है। गिरफ्तार नाबालिग तस्करों की उम्र मात्र सोलह साल है तथा पर्सा (नेपाल)जिले के पोखरिया थाने क्षेत्र के बनकटवा गांव के निवासी है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि एसआई पांचरतन सिंह सुरक्षा बलों के साथ सिकटा बाजार स्थित बस स्टैंड पर गश्ती में थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर गांजा समेत दो नाबालिग तस्करों के निकलने की सूचना मिली। जिसे लेकर सीमावर्ती सिकटा गांव के नजदीक एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक प्लाटिना बाइक पर दो सवार होकर पहुंचे।जिसे रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह रुकने के बदले पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें दोनों बाइक से गिर गए। सुरक्षाबलों के सहयोग से दोनो तस्करों को दबोच लिया गया। सीओ प्रिया आर्याणी के समक्ष तस्करों की तलाशी की गई। जिसमें दोनों नाबालिग तस्करों के सीने पर लपेटे गए प्लास्टिक में से 5.384 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार नाबालिग तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें