2158 परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लेंगे भाग
बेतिया में जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। इस परीक्षा में जिले भर से 2158 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं: कन्या प्लस टू...
बेतिया। जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में इस बार जिले भर से कुल 2158 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 18 जनवरी को आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेतिया में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा आमना उर्दू प्लस टू विद्यालय केंद्र शामिल हैं। प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि साफ, स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।