छपरा ने नेपाल इलेवन को एक रन से हराया
जगदीशपुर में जनता टॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच छपरा और नेपाल इलेवन के बीच खेला गया। नेपाल ने 188 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन छपरा ने एक रन से जीत हासिल की। विजेता टीम को बाइक और उप विजेता को...
जगदीशपुर। जनता टॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच छपरा व नेपाल इलेवन के बीच शेखौना उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान मे खेला गया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया। नेपाल ने पावर प्ले के दौरान 59 रन बनाए। नेपाल की टीम ने 39 रन बनाकर आउट हुए। वही छपरा की टीम ने आठ विकेट खोकर 188 रन बनाकर एक रन से मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष फिरोज अहमद ने बताया कि विजेता टीम को बाइक और उप विजेता टीम नेपाल को स्कूटी दिया गया है। वही खिलाडियों को जिला पार्षद मनोज कुशवाहा व नौतन के उप प्रमुख अफसर हुसैन के द्वारा स्मार्ट वाच व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब छपरा के टीम के खिलाड़ी कुमार को मिला। मौके पर इस दौरान जिला पार्षद अरशद रजा,पश्चिम सरेया के मुखिया सुदर्शन महतो,सरपंच कैमूल अंसारी,प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार,क्रिकेट के कमेंटेटर सुधांशु कुमार सिंह, हमराज निर्मोही, परवेज आलम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।