सूची जमा करने का दिया निर्देश
प्रखंड बगहा एक के सभागार में पंचायत सचिव के साथ बीडीओ शशिभूषण सुमन व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार ने बैठक की। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि अपने पंचायतों में ग्राम सभा में...
प्रखंड बगहा एक के सभागार में पंचायत सचिव के साथ बीडीओ शशिभूषण सुमन व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार ने बैठक की। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि अपने पंचायतों में ग्राम सभा में 15वीं वित्तीय राशि कितनी आई है उसकी पूरी सूचना विभाग को दे ।
साथ ही 15 वी वित्तीय योजना से पंचायतों में विकास की जितनी भी योजनाओं में कार्य होना है। उसकी भी सूची मांगी गई। साथ ही योजनाओं के सत्यापन के साथ सोमवार तक सभी सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया। वहीं दूसरी ओर पंचायतों में चल रहे नल जल के कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। जिनमें कुछ पंचायतों में नल जल के कार्य कुछ अधूरे है । जिनमें इंग्लिशिया के दो ,बीबी बनकटवा दो, चंद्रपुर रतवाल एक, बांसगांव मझरिया दो, नड्डा एक, राय बाड़ी एक, सिसवा बसंतपुर एक, नल जल के कारण अब तक पूरे नहीं हुए हैं। जिसको लेकर बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि कार्य को जल्द से जल्द वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के द्वारा पूरा कराएं। नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कार्यों को सौ फ़ीसदी पूरा कराना लक्ष्य है।
15 वी वित्तीय राशि का इस्तेमाल कर पंचायतों में विकास का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का भी निर्देश बीडीओ ने दिया। मौके मौजूद 7 पंचायत सचिवों में नंदलाल पांडे, राज कुमारविश्वास, अरविंद कुमार रामचंद्र काजी, रामवृक्ष पासवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।