गहराई वाले पानी के पास करें बैरिकेडिंग
नरकटियागंज में केंद्रीय कोयला और खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा और सुविधाओं की जानकारी ली और गहराई वाले पानी के पास...
नरकटियागंज। केम्द्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।राज्य मंत्री श्री दुबे सबसे पहले धूमनगर छठ घाट पर पहुंचे। उन्होंने छठ घाट पर प्राप्त सुविधाओं तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही कहा कि गहराई वाले पानी के पास बैरिकेडिंग करने की जरूरत है। मंत्री श्री दुबे ने कहा कि पूजा समिति के सदस्य समेत पुलिस अधिकारी ख्याल रखेंगे कि गहराई वाले पानी के आसपास व्रती अथवा बच्चे नही जा सके। उक्त स्थल को पूरी तरह से बैरिके डिंग करना है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से पूरी सतर्कता के साथ व्रतियों की सेवा करने की सलाह दी।इसके बाद मंत्री श्री दुबे चीनी मिल छठ घाट पहुँचे और वहां भी गहराई वाले जगह की जानकारी ली।मंत्री ने कहा कि लोकआस्था के इस महापर्व में सबकी सहभगिता जरूरी है। घाट में आने वाली व्रती महिला- पुरुषों समेत भारी संख्या में लोगों की देखभाल की जिम्मेवारी सबकी है। ऐसे में पुलिस अधिकारी, पूजा समिति सदस्य आदि पूरी तरह से तैयार रहेंगे। चीनी मिल घाट पर मंत्री ने एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र सिन्हा, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी,अर्जुन सोनी आदि से घाटों की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिया। मौके पर बगहा विधायक राम सिंह,पूजा समिति के संतोष राज, टिंकू सिंह,कृष्णा प्रसाद देवीलाल, जूही यास्मीन, आकाश श्रीमुख, बड़ेलाल, राजेश जायसवाल, चंदन कुमार,प्रभु जायसवाल, हिटलर झा,मुकेश झा, रामेश्वर सर्राफ भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।