अनामिका का स्टार्टअप योजना के सीड फंडिंग के लिए चयन
कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा अनामिका कुमारी को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग मिली है। उनका बिजनेस आइडिया 'स्कवैश' फलों की जूस जैसा है, जिसका इस्तेमाल...
कुमारबाग। कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में मील का पत्थर स्थापित किया है। इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल की छात्रा अनामिका कुमारी का चयन उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये का सीड फंडिंग प्राप्त करने के लिए हुआ है। अनामिका ने अपनी अद्वितीय सोच और उद्यमशीलता से इस सफलता को हासिल की है। अनामिका का चयन उसके बिजनेस आइडिया स्कवैश के लिए हुआ है। स्कवैश फलों की जूस की तरह होता है। जिसका उपयोग घर, रिजॉर्ट, बार और होटलों आदि में वेलकम ड्रिंक के रूप में किया जाता है। इसकी जानकारी कॉलेज के स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश राम ने दी। उन्होंने अनामिका को शुभकामनाएं दी और इसे कॉलेज और जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने भी अनामिका को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां गौरान्वित करने वाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।