बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरूकता की दी जाएगी जानकारी
बेतिया | बेतिया कार्यालय जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के...
बेतिया | बेतिया कार्यालय
जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को खेलो इंडिया की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिग खेलों इंडिया ई-पाठशाला के खेलो इंडिया फिटनेस एप के तहत दी जाएगी, ताकि वे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन कर सके।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमेचदं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि शारीरिक शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण् आयोजन खेलो इंडिया फिटनेस एप के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें तीन सप्ताह तक सभी कोटि के शारीरिक शिक्षकों एवं नामित शारीरिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेलो इंडिया ई-पाठशाला के अंतर्गत सभी कोच, शारीरिक शिक्षकों एवं नामित शारीरिक शिक्षकों को संबंधित वेबसाइट लिक पर निबंधन कराते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को कहा गया है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फिटनेस गतिविधियों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल पिछले 10 माह से बंद थे। जिसके कारण छात्र- छात्राएं की खेल -कूद की गतिविधि भी बंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।