नमाज के बाद सलामती की मांगी दुआ
बगहा में शुक्रवार को मस्जिदों में जुम्मे की नमाज के बाद मौलवियों ने भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इमाम नूरुल होदा नदवी ने कहा कि देश से मोहब्बत आधा ईमान है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई...

बगहा। शुक्रवार को मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मूल की सलामती को लेकर दुआ मांगी गई । साथ ही साथ मुल्क की सुरक्षा को लेकर उठाये गये सरकार के इस कदम का भी स्वागत किया। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मौलाना या मौलवियों से भारत-पाकिस्तान के मौजूदा स्थिति पर राय जानना चाहा। जिस पर मौलाना मौलवियों ने खुलकर भारत के कार्रवाई का स्वागत किया। खुरखूरवा मस्जिद के इमाम नूरुल होदा नदवी का कहना है कि मुल्क से मोहब्बत आधा ईमान होता है। मेरे देश ने आतंकियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई की है हम उसकी कदर करते हैं।
इस मुश्किल घड़ी में हम देश के साथ खड़े हैं और दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। मदरसा इस्लामिया खानकाह हजरत मस्तान शाह ,मस्तान टोला के प्रधान मौलवी मो. नरूल होदा कासमी का कहना है कि हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं। देश में आतंकवादियों के खिलाफ जो स्ट्राइक किया है वह काबिले तारीफ है। देश के हर निर्णय पर हम देश के साथ हैं। मौलाना समीउल्लाह कासमी ने अभियान सिंदूर सहित आतंकवाद के खिलाफ की जा रही भारतीय कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि हमारे ही देश से नहीं बल्कि विश्व से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में हम सब लोग देश के साथ खड़े हैं। और इसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।