बिहार विवि में खुलेगा इंडियन नॉलेज सेंटर, डीपीआर तैयार
बीआरएबीयू में एक इंडियन नॉलेज सेंटर खोला जाएगा, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा और प्राकृत चिकित्सा की पढ़ाई होगी। मेरू प्रोजेक्ट के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, नए भवन और...
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में इंडियन नॉलेज सेंटर खोला जाएगा। इसमें भारतीय ज्ञान परंपरा, प्राकृत चिकित्सा, आइडिया ऑफ भारत की पढ़ाई होगी। मेरू प्रोजेक्ट के तहत विश्वविद्यालय ने डीपीआर तैयार कर लिया है। मेरू प्रोजेक्ट की नोडल व बिहार विश्वविद्यालय की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि मेरू प्रोजेक्ट के लिए चयन होने पर विवि को 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए हमने अपना प्रस्ताव दमदारी के साथ भेजा है। पीएम ऊषा कार्यक्रम के तहत यह प्रस्ताव भेजा गया है। सीसीडीसी ने बताया कि शुक्रवार को पीएम ऊषा कार्यक्रम अधिकारी ने विवि का निरीक्षण भी किया है। मेरू प्रोजेक्ट के लिए बिहार से चार विश्वविद्यालयों ने आवेदन किया है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की तरफ दिया जाना है। बीआरएबीयू की रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने इस प्रोजेक्ट को तैयार कराया है। बिहार विश्वविद्यालय में बनेंगे छह-छह मंजिल के दो नये भवन: बीआरएबीयू में छह-छह मंजिल के दो नये भवन बनाए जाएंगे। सीसीडीसी ने बताया कि सोशल साइंस ब्लॉक को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा। यह छह मंजिल का होगा। इस भवन में सोशल साइंस के पीजी विभागों के अलावे कंप्यूटर सेंटर, इक्यूबेशन सेंटर, रिसर्च सेंटर रहेगा साथ में प्लेसमेंट सेल और एलुमिनी सेल भी इस भवन में चलाया जाएगा। दूसरे भवन में मूक स्टूडियो, आईसीटी लैब, इनोवेशन सेंटर, रोबोटिक्स सेंटर रहेंगे। दोनों भवन 31 करोड़ की लगात से बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक लैंगवेज लैब भी बनेगा। विश्वविद्यालयके सीसीडीसी ने बताया कि इसी भवन में पीजी स्तर के कई कोर्स चलेंगे, जिनमें पर्यावरण विज्ञान, बाबा साहब सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम की पढ़ाई होगी।
पीएचडी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप:
सीसीडीसी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के मिलने के बाद शोध छात्रों को स्कालरशिप दी जाएगी। छात्रों को मेजर और माइनर प्रोजेक्ट के लिए भी राशि मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का कोर्स खोलने का भी प्रस्ताव है। यह एमटेक स्तर की डिग्री है। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2027 के शुरुआत तक पूरा करना है। देश में यह प्रोजेक्ट 50 विश्वविद्यालय को दिया जाना है।
कॉलेजों को भी मिलेगी राशि:
सीसीडीसी ने बताया कि कॉलजों को भी विकास के लिए पांच करोड़ की राशि दी जानी है। आरबीबीएम, एलएनटी एवं एलएस कॉलेज इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। मेरू प्रोजेक्ट में विवि को 55 करोड़ निर्माण के लिए, पांच करोड़ उपकरण के लिए, 10 करोड़ रेनोवेशन के लिए और 30 करोड़ स्कॉलरशिप और सेमिनार आदि के लिए दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।