Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIndia Heightens Security Along Nepal Border Amid Rising Tensions with Pakistan

इंडो नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी ने सभी चौकियों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है और बिना आईडी कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 10 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
इंडो नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई  चौकसी

बगहा। भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव एवं पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा पर गुरुवार की रात से ही और की जा रही लगातार की हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से सटे भारत की सीमा पर एसएसबी की अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के सभी सीमा चौकिया पर एसएसबी अलर्ट मोड में है। सभी सीमा चौकिया पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही साथ आने जाने वाले सभी लोगों पर एसएसबी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

गंडक बाराज से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर आईडी कार्ड की किसी का भी प्रवेश भारतीय सीमा में नहीं की जा रही है। इसके अलावा वाहनों की जांच एवं सामानों की स्क्रीनिंग को लेकर स्कैनर मशीन भी गंडक-बाराज पर लगा दिया गया है। साथ ही साथ जंगल क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इधर शुक्रवार को एसएसबी 65वीं वाहिनी की क्यूआरटी सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भी ग्रस्त किया। एसएसबी 65 वी वाहिनी क्यूआरटी टीम ने शहर में फ्लैग मार्च कर रही है। 65वीं वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एसएसबी लगातार गश्त कर रही है एवं एसएसबी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें