नियमित करें पढ़ाई, मिलेगी सफलता
बेतिया में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संदीप कुमार ने छात्रों को बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे परीक्षा देने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, जिससे...

बेतिया। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करनी जरूरी है। ऐसा देखा जाता है कि बच्चे एक बार परीक्षा देने के बाद से फिर पढ़ाई करना छोड़ देते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई की तारतम्यता खत्म हो जाती है। इससे वह आगे की परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते हैं। उक्त बातें अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संदीप कुमार ने एमजेके कॉलेज में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों से कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसमें विशेषज्ञ कक्षाएं लेते हैं। छात्रों को निशुल्क के किताबें दी जाती हैं।
उनके द्वारा बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।