Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIDBI Bank Issues Warrants Against 28 Defaulters for 15 999 338

1.59 करोड़ के 28 बकायेदारों पर वारंट

बेतिया में आईडीबीआई बैंक ने 28 बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। बैंक ने इन बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया था, लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी वे बकाया राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
1.59 करोड़ के 28 बकायेदारों पर वारंट

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक के 28 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी की गई है। इन बकायेदारों के खिलाफ बैंक ने नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया था। जिला नीलम पत्र अधिकारी के नोटिस जारी करने के बाद भी इन लोगों ने बकाया राशि नहीं लौटाई। 28 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी कर उनके थाना में भेज दिया गया है। इन पर बैंक का 15999338 रुपया बकाया है। जिन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किए गए हैं उनमें मुस्ताक फ्रूट क. के. प्रो. म. मुस्ताक, जमादार टोला, थाना-बेतिया नगर , राकेश सिंह, गिरी टोला, थाना- कुमारबाग ओपी, राधेश्याम राय, नवगांव, थाना चनपटिया उगम दास,खोरा पोखरिया, चनपटिया, मार्कण्डेय मिश्रा, चरगहा, चनपटिया विनय ठाकुर, कुंडवा मठिया, चनपटिया समसुद्दीन मियां, तुरहा पट्टी चनपटिया, शिवानंद तिवारी, कुड़वा मठिया, चनपटिया , सूरत प्रसाद, बस स्टैंड चनपटिया, चनपटिया, अनूप ओझा, तुरहा पट्टी चनपटिया , सत्तन राम, कुड़ाव मठिया, चनपटिया , मनोज कुमार तिवारी, दुबवलिया, चनपटिया, हसमुद्दीन मियां, तुरहा पट्टी चनपटिया , जयराम कुशवाहा, कुड़वा मठिया, चनपटिया, नथुनी यादव, ठकराहा, रमेश चंद्र सिंहा, पूर्वी कारगहिया, नगर थाना बेतिया, प्रमोद कुमार यादव, चनायन बांध, मझौलिया आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें