अब वाल्मीकिनगर जंगल में पहुंचा नेपाली हाथियों का झुंड
वाल्मीकिनगर के बरवामाथी जंगल में शुक्रवार की सुबह नेपाली हाथियों का झुंड पहुंचा। हाथियों ने जंगल में उत्पात मचाने के बाद गोनौली के जंगलों की ओर बढ़ गए। प्रशासन ने चौकसी बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों को...
वाल्मीकिनगर(प.चं.)। वीटीआर के वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के बरवामाथी जंगल के कक्ष संख्या टी-34 में नेपाली हाथियों का झुंड शुक्रवार की अहले सुबह पहुंच गया। वाल्मीकिनगर के कक्ष संख्या टी-34 में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड गोनौली के टी-41 के जंगलों में पहुंच गया है। यहां हाथियों की चहलकदमी को लेकर वीटीआर प्रशासन अलर्ट हो गया है। नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से पहुंचे हाथियों को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। जंगल से सटे वनवर्ती गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए सतर्क किया जा रहा है। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम व गोनौली वनक्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि नेपाल से वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र होते हुए गोनौली वनक्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी की सूचना मिली है। गोनौली वनक्षेत्र के वनपाल के नेतृत्व मे वनकर्मियों को अलर्ट कर चौकसी के लिए तैनात कर दिया गया है। नेपाल के चितवन और वीटीआर के वाल्मीकिनगर व गोनौली का वनक्षेत्र चितवन से सटा है। इससे नेपाल व वीटीआर के जानवर दोनों जंगलों में आते-जाते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।