Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाHeavy Rush at Narkatiaganj Junction Ticket Counter Amid Chhath Festival

टिकट के लिए जंक्शन के काउंटर पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, धक्का-मुक्की

नरकटियागंज जंक्शन पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी थीं, और कुछ यात्रियों ने लाइन तोड़ने की कोशिश की जिससे हंगामा हुआ। छठ महापर्व के बाद यात्रियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 10 Nov 2024 10:14 PM
share Share

नरकटियांगज। नरकटियागंज जंक्शन के टिकट काउंटर पर टिकट कटाने के लिए रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। जंक्शन के पुराने टिकट काउंटर पर तीन काउंटर संचालित हो रहा था। तीनों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई थी। हालांकि बीच बीच में कुछ लोग लाइन से अलग हटकर टिकट लेना चाह रहे थे। इसको लेकर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ किंतु बुकिंग क्लर्क ने कतारबद्ध तरीके से खड़े लोगों को ही टिकट दिया। इससे हंगामा शांत हो गया। गौरतलब है कि छठ महापर्व बीतने के बाद अप व डाउन रूट में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके बाद से यात्रियों की भीड़ वापस अपने कार्य स्थल के लिए बढ़ने लगी। ऐसा हर साल देखा जाता है कि महापर्व छठ में आने वाले प्रवासियों को लौटने में काफी परेशानी होती है। जिनका रिजर्वेशन पहले हो गया रहता है वे तो जैसे-तैसे ट्रेन में चढ़ जाते है, लेकिन आम लोगों को काफी परेशानी होती है।

नंदपुर में वाशिंग पिट का निर्माण

नरकटियांगज। नरकटियागंज में वाशिंग पिट निर्माण के लिए भूमि चयन करते हुए इसकी रिपोर्ट समस्तीपुर रेल मंडल तथा रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। जंक्शन के इंजीनियरिंग विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। रेल अधिकारियों ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन से उत्तर दिशा में भिखनाठोरी रेलखंड के नंदपुर गुमटी से उत्तर एक किलोमीटर दायरे में वाशिंग पिट का निर्माण कराया जाएगा। वहां 600 मीटर लंबा वाशिंग पिट का अलग ट्रैक बनेगा तथा यहां पर अभियंत्रण विभाग, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिग्नल व इंजीनियरिंग भवन आदि का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

पिट का टेंडर नहीं

नरकटियागंज में वाशिंग पिट निर्माण के लिए करीब 8 महीने पहले आधारशिला रखी गई थी किंतु अभी तक इसका टेंडर नहीं हुआ है। रेल अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के स्तर पर वाशिंग पिट निर्माण का टेंडर होना है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर वाशिंग पिट के निर्माण के लिए तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टेंडर होने के बाद इसका निर्माण

शुरू होगा। गौरतलब है कि नरकटियागंज में वाशिंग पिट का निर्माण पूर्ण होने के बाद यहां से यात्रा करने वाले लोगों को नई नई ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। वर्तमान में नरकटियागंज जंक्शन होकर दक्षिण भारत के लिए एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं होता है। उम्मीद की जा रही है कि यहां वाशिंग पिट का निर्माण होने के बाद दक्षिण भारत के लिए भी ट्रेनें मिलने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें