दवा फेंके जाने की विभाग ने की जांच
चनपटिया में बच्चों की दवा एल्बेंडाजोल एवं आयरन की गोली कूड़े पर फेंकी गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू की और दवाइयों को एकत्रित किया। अधिकारियों ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच जिला...
चनपटिया/कुमारबाग। बच्चों की दवा एल्बेंडाजोल एवं आयरन की गोली कूड़े के ढेर पर फेंकी जाने की खबर प्रकाशित होने के करीब एक पखवाड़े बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र एवं जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद ने चनपटिया नगर के वार्ड संख्या-6 में पहुंचकर मामले की जांच की। अधिकारियों ने कूड़े के ढेर पर फेंकी गई दवाइयों को एकत्रित कर साथ ले गए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अधिकारी द्वय ने कहा कि इस मामले की जांच डीएम के माध्यम से ही सूक्ष्मता से हो पाएगी। फिलहाल मामले में शिक्षा विभाग दोषी प्रतीत हो रहा है। बैच नंबर के दवा को स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को आपूर्ति की थी। फिर दवा की कुछ मात्रा कूड़े की ढेर पर कैसे आ गया, इस पर सबकी जुबान बंद है। बता दें कि चिरान चौक से पकड़ीहार जानेवाले रास्ते में बांध के समीप कूड़े के ढेर पर बड़ी मात्रा में दवाइयां फेंकी गयी थी। ये दवाइयां एक्सपायर भी नहीं थी। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों ने पल्ला झाड़ लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।