एचडब्लूसी डुमरी को मिला पुरस्कार
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड स्थित डुमरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण मिला है। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश शर्मा को प्रमाण-पत्र दिया गया। सेंटर ने 75 अंक...
बेतिया। जिले के योगापट्टी प्रखंड स्थित डुमरी ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण होने पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश शर्मा को प्रमाण-पत्र दिया गया। सीएस डॉ. विजय कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण टीम ने 20 नवंबर को एसेसमेंट के लिए इसका मूल्यांकन किया था। इसमें डुमरी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 75 अंक प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि इस सेंटर से जिले के विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को सीखना चाहिए। डीपीसी अमित कुमार ने बताया कि अब राष्ट्रीयस्तर के मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जाएगा। डीपीसी ने बताया कि सीएचओ दुर्गेश शर्मा के द्वारा सेवा भाव से मरीजों का इलाज किए जाने, अस्पताल परिसर की स्वच्छता, जांच के साथ 136 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, इलाज के साथ ही साफ-सफाई एवं प्राकृतिक वातावरण देख राज्य स्तरीय टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डुमरी को पहली बार एनक्यूएएस प्रमाणीकरण एवं लगातार दूसरी बार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।