Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाHalf a dozen kilns of wine were destroyed

शराब की आधा दर्जन भट्ठियां की गयी ध्वस्त

बेतिया| हिन्दुस्तान संवाददाता मझौलिया के धोकराहा गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 April 2021 10:50 PM
share Share

बेतिया| हिन्दुस्तान संवाददाता

मझौलिया के धोकराहा गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के आधे दर्जन से ज्यादा अड्डों को ध्वस्त कर दिया है। मौके पर शराब बनाने के लिए रखे गए 6000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद विभाग की टीम वहां से शराब बनाने में प्रयुक्त कई सामग्री को जब्त की है।

छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गए। जिनके बारे में टीम जानकारी जुटा रही है। धोकराहा वार्ड 4 के सरेह में चोरी-छिपे शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची थी। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने किया। जब टीम वहां पहुंची तो शराब के अड्डे को देखकर दंग रह गई। धंधेबाज सरेह में झाड़यिों के बीच शराब शराब बनाने के बड़े-बड़े अड्डे बनाए थे। छोटे-बड़े प्लास्टिक के ड्रम में महुआ, जावा, गुड़ आदि कच्चे माल को रखा गया था। जिसे टीम मौके पर ही नष्ट कर दी।अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। शराब के आधे दर्जन से ज्यादा अड्डों को ध्वस्त किया गया है। कई सामग्री को जब्त कर शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के बाद टीम गांव में पहुंची। वहां सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। अधीक्षक ने ग्रामीणों को शराब धंधे के नुकसान से अवगत कराते हुए उन्हें इस धंधे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही जीविकोपार्जन योजना के बारे में बताया गया। छापेमारी में अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें