Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाGovernment Schools to Implement Automated Permanent Academic Account Registry APAR for Students

सरकारी स्कूल के बच्चों का बनाया जाएगा अपार कार्ड

बेतिया में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अपार कार्ड बनाने की योजना है। यह कार्ड छात्रों के डाटा को संरक्षित करेगा। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी छात्रों के लिए यह अनिवार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 17 Nov 2024 11:35 PM
share Share

बेतिया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अब अपार कार्ड बनाया जाएगा। अपार का मतलब ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री होता है। जिसकी सहायता से छात्र-छात्राओं के डाटा को संरक्षित किया जाएगा। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग में शुरू कर दी है। इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण अपार जो 12 अंकों की पहचान प्रणाली है उसको अनिवार्य कर दिया गया है। जो सभी छात्र-छात्राओं की एक यूनिक आईडी होगी। इसका निर्माण करना है इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को सहायक नोडल पदाधिकारी और एमआईएस प्रभारी को तकनीकी नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं के जनरल प्रोफाइल के बाद छात्रों के माता-पिता का सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद अपार आईडी को जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें