Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsGovernment Initiative to Provide Housing for Working Women with Children in Kumarbag Bihar

श्रमिक महिलाओं के लिए बनेगा भवन

केंद्र सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के प्रयास से कुमारबाग में श्रमिक महिलाओं को अपने बच्चों के साथ निवासन की सुविधा मिलेगी। 100 से अधिक महिलाओं के लिए बहुमंजिले भवन का निर्माण होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
श्रमिक महिलाओं के लिए बनेगा भवन

बेतिया। केंद्र सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से बेतिया से सटे कुमारबाग में श्रमिक महिलाओं को अपने बच्चों के साथ निवासन की सुविधा प्रदान की जाएगी। महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग के फेज थ्री ब्लाक में ‘जीप्लस थ्री भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस बहुमंजिले भवन में 100 से अधिक श्रमिक महिलाओं को अपने छोटे बच्चों के साथ रहने की सुविधा मिलेगी। ताकि वे आस पास के उद्योग यूनिट में समय पर पहुंचकर काम कर सके। इससे कुमारबाग में शुरु होने जा रहे उद्योगों को महिला श्रमिक मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। शीघ्र ही इस मामले में भवन निर्माण का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए बियाडा की ओर से एक एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। केंद्र सरकार की ओर से इस बहुमंजिले भवन के निर्माण में 21 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इस मामले में कुमाबाग में बियाडा के इंचार्ज आलोक कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र मे छोटे बड़े 100 से अधिक उद्योग की यूनिट शुरु करने की तैयारी की जा रही है। इसको देखते हुए यहां पर श्रमिक महिलाओं को अपने बच्चों के साथ निवासन की सुविधा दी जाएगी ताकि वे यहां रहकर काम कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें