हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जीएमसीएच के छात्र
बेतिया के जीएमसीएच में एमबीबीएस के छात्रों के लिए एक नई हाइटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। यह लाइब्रेरी एक साथ 250 छात्रों को पढ़ाई करने की सुविधा देगी और यहां 24 घंटे वाईफाई की सुविधा भी...
बेतिया। जीएमसीएच में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के छात्र- छात्राएं बहुत जल्द हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए जीएमसीएच प्रशासन की तरफ से पहल शुरू कर दी गई है। भवन निर्माण एजेंसी के द्वारा छात्र छात्राओं को सुविधा को ध्यान मे रखते हुए निर्माण को अंतिम रूप दे रहा है। सूत्रों की माने तो लगभग एक महीने के भीतर निर्माण एजेंसी कॉलेज प्रशासन को लाइब्रेरी भवन हैंडओवर करेगा। जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी में एक साथ 250 छात्र छात्राए एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए 24 घंटे वाइफाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित व साउंडपुफ्र होगा। ताकि पढ़ाई के दौरान छात्रों को शांत वातावरण मिल सके। पढ़ाई में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। उनके लिए मेडिकल सायंस के पुस्तक के अलावे मोटिवेशन की पुस्तक मिलेगी। प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।