Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाGMCH to Launch High-Tech Library for MBBS Students

हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जीएमसीएच के छात्र

बेतिया के जीएमसीएच में एमबीबीएस के छात्रों के लिए एक नई हाइटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। यह लाइब्रेरी एक साथ 250 छात्रों को पढ़ाई करने की सुविधा देगी और यहां 24 घंटे वाईफाई की सुविधा भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 22 Nov 2024 10:48 PM
share Share

बेतिया। जीएमसीएच में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के छात्र- छात्राएं बहुत जल्द हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए जीएमसीएच प्रशासन की तरफ से पहल शुरू कर दी गई है। भवन निर्माण एजेंसी के द्वारा छात्र छात्राओं को सुविधा को ध्यान मे रखते हुए निर्माण को अंतिम रूप दे रहा है। सूत्रों की माने तो लगभग एक महीने के भीतर निर्माण एजेंसी कॉलेज प्रशासन को लाइब्रेरी भवन हैंडओवर करेगा। जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी में एक साथ 250 छात्र छात्राए एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए 24 घंटे वाइफाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित व साउंडपुफ्र होगा। ताकि पढ़ाई के दौरान छात्रों को शांत वातावरण मिल सके। पढ़ाई में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। उनके लिए मेडिकल सायंस के पुस्तक के अलावे मोटिवेशन की पुस्तक मिलेगी। प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें