बेहतर शिक्षा के साथ दें उत्तम संस्कार : सभापति
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बीते 110 दिन से संचालित नि:शुल्क भोजन वितरण शिविर में दर्जनों बच्चों के बीच पहुंचीं। सभापति ने शिविर...
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बीते 110 दिन से संचालित नि:शुल्क भोजन वितरण शिविर में दर्जनों बच्चों के बीच पहुंचीं। सभापति ने शिविर में भोजन करने पहुंचे बच्चों की कोरोना काल में पढ़ाई और खेलकूद की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों से कहा कि कल भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम व विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन है। अपने घर के भाई-बहन के साथ पास पड़ोस के बच्चों के साथ भी भाई-बहन का व्यवहार करते हुये सभ्य व प्रेम व्यवहार में बंधे समाज के निर्माण में आप सभी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के बच्चों के साथ संक्रमण से बचने की सावधानी बरतते हुए कल रक्षाबंधन का त्योहार मनाना है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हमारे यही बच्चे सम्पूर्ण समाज के भविष्य हैं। इन्हें यथासंभव बेहतर शिक्षा के साथ उत्तम संस्कार देना जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बच्चों में लिंग के आधार पर अर्थात बेटा -बेटी में भेद कत्तई नहीं करें। यह उनका बेहतर भविष्य बनाने के साथ मानवता के प्रति भी अपराध है। इस मौके पर सभापति ने इन बच्चों के बीच चॉकलेट व टॉफी का वितरण किया। इस मौके पर नि:शुल्क भोजन वितरण शिविर के प्रभारी व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी, सुशीला देवी, अनुराग चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।