Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाFree Wi-Fi zone will be available soon in Bettiah dignity

बेतिया में शीघ्र मिलेगा फ्री वाई-फाई जोन : गरिमा

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला मुख्यालय वाले अपने नगर परिषद क्षेत्र को मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये शैक्षिक, सार्वजनिक व कर्मिशयल क्षेत्र में फ्री वाई-फाई जोन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 22 Sep 2020 11:14 PM
share Share

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला मुख्यालय वाले अपने नगर परिषद क्षेत्र को मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये शैक्षिक, सार्वजनिक व कर्मिशयल क्षेत्र में फ्री वाई-फाई जोन का निर्माण किया जायेगा। इसकी शुरुआत बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस, व्यवहार न्यायालय से होकर सर्किट हाउस तक होगी। इसकी सुविधा बहाल करने की योजना है।

सभापति ने कहा कि इसी प्रकार क्रमवार शहर के अन्य सार्वजनिक महत्व के क्षेत्रों को फ्री वाईफ़ाई जोन के रूप में विकसित करने की योजना का प्रारूप हमारे कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के स्तर से सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह व नप के अभियंता सुजय सुमन की कमेटी को तैयार करने के लिये निर्देशित किया जा चुका है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को आहुत नप बोर्ड की सामान्य बैठक में हमारे माननीय पार्षदगण उक्त प्रारूप पर विचार करके निर्णय लेंगे। सभापति ने बताया कि हमारे बोर्ड का आधा से अधिक कार्यकाल पूरा हो चुका है। हमारी योजना ऐसी है कि हमारे वर्तमान नप बोर्ड के एक एक माननीय सदस्य पुन: निर्वाचित होकर अगले बोर्ड का भी सदस्य बने। इसी को ध्यान में रख कर हम सड़क, बिजली, पेयजल, व्यवस्थित जल निकासी और आधुनिक सुख सुविधाओं के विस्तार का काम अगले दो साल तक जारी रखने वाले हैं। इसी से जुड़ी अपनी एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुये नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शहर के गौरव के रूप में विकसित ऐतिहासिक नजरबाग पार्क में अब हमारे युवक/युवतियों के लिये अलग अलग उत्तम सुरक्षा व्यवस्था के साथ ह्यओपन जिम की सुविधा बिल्कुल फ्री मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें