Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFree Competitive Exam Coaching for Students at MJ College in Betiah

एमजेके कॉलेज में नि:शुल्क होगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

बेतिया के एमजेके कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नए सत्र का नामांकन शुरू हो गया है। अंतिम तिथि 31 जनवरी है। यहां यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस समेत अन्य परीक्षाओं की नि:शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 7 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एमजेके कॉलेज में प्राक् परीक्षा केंद्र में नामांकन का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र में छात्र-छात्राओं के नामांकन की तारीख जारी कर दी गई है। नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है। एमजेके कॉलेज के प्रचार्य डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह नि:शुल्क है। अब पिछड़ा और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और नहीं फालतू के पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को एमजेके कॉलेज में तैयारी कराई जाएगी और वह भी बिल्कुल नि:शुल्क। राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसकी जानकारी देते हुए प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के को-ऑर्डिनेटर प्रो. विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष रसायन विभाग ने बताया की इसमें दो बैच चलेंगे जिसमे एक बीपीएससी तथा दूसरा एसएससी बैंकिंग रेलवे पुलिस की होगी।बेहतर कोचिंग की और मुफ्त पुस्तकालय की सुविधा जिसमे आप प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें पढ़ सकते है । अब तक लगभग 30 से ज्यादा बच्चे यहां की बेहतर पढ़ाई से सरकारी नौकरी पा चुके है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें