Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFraud Case Doctor and Son Defrauded of 36 65 Lakh in Land Deal

डॉक्टर से जमीन के नाम पर 36.65 लाख की ठगी

बेतिया में डॉ. भोला नाथ शर्मा और उनके पुत्र डॉ. कुमार सौरभ के खिलाफ जमीन के नाम पर 36.65 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी शबारक मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर से जमीन के नाम पर 36.65 लाख की ठगी

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हॉस्पिटल रोड मित्रा चौक के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. भोला नाथ शर्मा व उनके चिकित्सक पुत्र डॉ. कुमार सौरभ से जमीन के नाम पर 36.65 लाख की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। न्यायालय के आदेश पर मुफस्सिल थाने में दर्ज एफआईआर में मझौलिया के दूधा मठिया निवासी शबारक मियां को आरोपी बनाया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि भोला नाथ शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच दारोगा सतीश कुमार कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला यह है कि अभियुक्त ने मुफस्सिल थाना के हरदिया में दो कट्ठा जमीन शिकायतकर्ता डॉ. भोला नाथ शर्मा के पुत्र डॉ. कुमार सौरभ व बहू सुरभी सिंह के नाम पर बैनामा कर दिया था। बैनामा बीते 5 अगस्त 2022 को किया गया था। बाद में मालूम चला कि अभियुक्त की जमाबंदी में जमीन शेष नहीं है। उसके बाद डॉक्टर ने उनसे पैसा वापस करने की मांग की तो अभियुक्त झूठा आश्वासन देता रहा। पैसा नहीं मिलने पर डॉक्टर ने शबारक मियां के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें