Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFourth Accused in Murder Case Remains at Large Despite Police Raids

कार्यपालक सहायक की हत्या में चौथे की तलाश

नरकटियागंज में कार्यपालक सहायक की हत्या के चौथे आरोपी चंदन पासवान को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस छापेमारी कर रही है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी का प्रयास कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
कार्यपालक सहायक की हत्या में चौथे की तलाश

नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। कार्यपालक सहायक हत्याकांड का चौथा आरोपित पांच दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। हालांकि पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी करते हुए हत्या में प्रयुक्त्त हथियार की बरामदगी का प्रयास कर रही है।किंतु अभी तक घटना में प्रयुक्त्त हथियार की बरामदगी नही हो सकी है।घटना में शामिल चौथे अपराधी सिरिसिया थाना के चुहड़ी गांव निवासी चंदन पासवान के पास हथियार हो सकता है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल चंदन के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक महिला समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन चौथा अपराधी चंदन पकड़ में नही आ सका है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधियो के घर की तलाशी ली गयी थी।इसमे साठी थाना के वसंतपुर गांव निवासी सचिन उर्फ मोगल के घर से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया।किन्तु हथियार बरामद नही हो सका।घटना के अन्य आरोपितों के घर की भी गहन तलाशी ली गई है।लेकिन हथियार नही मिल सका। घटना में प्रयुक्त उक्त हथियार चंदन के पास ही होने की जानकारी पकड़े गए अपराधियो ने दी है। शीघ्र ही हथियार की बरामदगी करते हुए फरार चंदन को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें