नप क्षेत्र में चार पार्कों का होगा निर्माण: गरिमा
नगर में बच्चों के खेलको ध्यान में रखते हुए नगर में चार पार्कों के निर्माण की स्वीकृति नगर परिषद् ने दी है। पार्क बनने से नगर के लोगों को सुबह में सैर करने के साथ-साथ एक नया वातावरण भी मिलेगा। उक्त...
नगर में बच्चों के खेलको ध्यान में रखते हुए नगर में चार पार्कों के निर्माण की स्वीकृति नगर परिषद् ने दी है। पार्क बनने से नगर के लोगों को सुबह में सैर करने के साथ-साथ एक नया वातावरण भी मिलेगा। उक्त बातें नगर परिषद् की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन पार्क के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बताया कि पार्क में मॉर्निंग वाक के लिए वाकिंग एरिया, बच्चों के खेलने के लिए झूले व अन्य उपस्कर लगाया जा रहा है। पार्क हरा-भरा हो इसके लिए पौधे भी लगाए जा रहा है। ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इस पार्क के निर्माण पर 44 लाख 82 हजार व 616 रुपये की लागत आ रही है। ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।