Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFour lakh stolen from a mobile shop

मोबाइल दुकान से चार लाख की चोरी

मझौलिया | एक प्रतिनिधि सोमवार की रात करमवा पंचायत के तिवारी टोला स्थित में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 19 May 2021 04:04 AM
share Share
Follow Us on

मझौलिया | एक प्रतिनिधि

सोमवार की रात करमवा पंचायत के तिवारी टोला स्थित में अभि मोबाइल टेलीकम की दुकान का ताला काटकर लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सामग्री की चोरी कर ली गयी जिसमे नकदी 65 हजार रुपये शामिल है।दुकान मालिक कुंदन कुमार (21)वर्ष की सूचना पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।चोरों द्वारा फेंके गये मोबाइल का डिब्बा और अन्य खाली रैप्पर को जब्त किया।इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्रोपराइटर कुंदन कुमार के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की गयी है।

उन्होंने बताया कि सोमबार के दिन दुकानदार कुंदन लॉकडाउन के कारण दिन के 11 बजे दुकान बंद कर घर गया।मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि ताला काट कर लगभग सौ नये मोबाइल सेट,दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप, प्रिंटर,होम थियेटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की चोरी कर ली गई है।चोरों ने बक्शा, तथा मोबाइल का खाली डिब्बा आदि झाड़ी में फेंक दिया।कुल मिलाकर लगभग चार लाख रुपये मूल्य की सामग्री कीचोरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें