छापेमारी में जब्त हुआ फर्नीचर
हरनाटाड़ के मदनपुर वनक्षेत्र में सोमवार को वनरक्षी सुजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वनकर्मियों ने वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास किशोर कुशवाहा के घर से...
हरनाटाड़। मदनपुर वनक्षेत्र के कांटी उपखंड के रामपुर के वनरक्षी सुजीत कुमार के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी में फर्नीचर जब्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर लौकरिया थाना के पुलिस व वनकर्मियों की टीम ने वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप लौकरिया के किशोर कुशवाहा के घर मे छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान वनकर्मियों ने शीशम, सागवान का पटरा, फर्नीचर व बन रहे पंलग का पौवा समेत औजार को जब्त किया गया है । इस संबंध मे मदनपुर वनक्षेत्र के काटीं उपखंड रामपुर के वनरक्षी सुजीत कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप एक घर में जंगल की लकड़ी से फर्नीचर बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।