पहली वार ऑनलाइन पढ़ाई के दम पर परीक्षा देंगे मैट्रिक के छात्र
बेतिया | बेतिया कार्यालय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण ऐसा पहली बार होने...
बेतिया | बेतिया कार्यालय
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने रेगुलर मोड में छात्रों ने एक भी कक्षाा नहीं की है। पिछले ग्यारह माह से सभी स्कूल बंद हैं। जबकि मैट्रिक की परीक्षा में चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में छात्रों के माथे पर शिकन साफेदिखने लगी है। इस वर्ष कोरोना के कारण ऑनलाइन माध्यम से ही छात्रों की पढ़ाई हो पायी है।
कोरोना के कारण पहले बिहार शिक्षा परियोजन परिषद द्वारा डीडी बिहार चैनल पर विशेष कक्षाएं शुरू करने का आदेश दे दिया। जिसके तहत मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए दो दिसंबर से दोपहर 11 बजकर पांच मीनट से 12 बजे तक टीवी पर मैट्रीक के छात्रों को विषयवार मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करायी गई। वहीं इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यूट्युब और फेसबक लाइव के मााध्यम से मैट्रिक परीक्षा के छात्रों के लिए कै्रश कोर्स को तैयार कर परीक्षा की तैयारी कराई गई। जिसमें मैट्रिक परीक्षा के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए विषयवार तैयारी करायी गयी। जिससे कि छात्रों का कोई विषय छुट न जाए। फेसबुक लाइव के माध्यम से मैट्रिक के हजारों परीक्षार्थियों द्वारा इसे देखा गया। जिसपर कमेंट के माध्यम से छात्र अपने सवालों को छात्रों से पूछते थे। वहीं फेसबुक लाइव के शिक्षकों की टीम इसका जवाब देती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।