Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFlood water destroyed crop in hundreds of acres

बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल हो गई बर्बाद

योगापट्टी प्रखंड के ढढ़वा नवलपुर रमना, कौलापुर, खुटवनिया जरलपुर, सिसवा मंगलपुर, भटवलिया, मदारपुर, चौमुखा, बड़हरवा,आदि पंचायत में आई बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। दियारे के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 27 Sep 2020 09:13 PM
share Share
Follow Us on

योगापट्टी प्रखंड के ढढ़वा नवलपुर रमना, कौलापुर, खुटवनिया जरलपुर, सिसवा मंगलपुर, भटवलिया, मदारपुर, चौमुखा, बड़हरवा,आदि पंचायत में आई बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। दियारे के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी से चौपट हो चुकी है।अपनी फसल को चौपट होते देख किसान काफी चिंतित हैं। नारायणी गंडक के जल स्तर में हो रहे बढ़ोतरी के चलते दियारे के क्षेत्र में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। बाढ़ के पानी फसलों को बर्बाद करते हुए गांव की गलियों की ओर बढ़ चुका है। जिससे आम जनता की दिनचर्या बदल सी गयी है। बाढ़ के चलते सभी गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो चुका है। इसके चलते गांव के लोग एकांकी जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।

खेतों में खड़ी फसल बर्बाद : दियारे क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ जमीन में किसानों ने धान,गन्ना बजरे व सब्जी की बुआई चार माह पहले से किये थे।जिसके चलते दियारे में बाढ़ आने से पहले चारों तरफ फसल लहलहा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें