Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFive houses burnt to ashes in Baijua

बैजुआ मे पांच घर जलकर हुआ राख

बैरिया | एक संवाददाता एक बार फिर रविवार की देर शाम को

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 April 2021 09:31 PM
share Share
Follow Us on

बैरिया | एक संवाददाता

एक बार फिर रविवार की देर शाम को बैजुआ मे हुई अगलगी मे पांच घर जलकर राख हो गया है । इस दौरान लाखो रूपये मूल्य की संपत्ति भी पलभर मे राख की ढेर मे तब्दील हो गई है । सीओ अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारी को भेजा गया है । ग्रामीण गुड्डू कुमार ने बताया कि अचानक पुनदेव कुशवाहा के झोपड़ी मे आग पकड लिया । देखते ही देखते बगल के हीरालाल कुशवाहा , ब्रजेश कुशवाहा, रामाशीष कुशवाहा व जनकदेव कुशवाहा के झोपड़ी को भी बारी बारी से निगलने लगी ।लोगो के काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सका ।

दो घर जले, दो मवेशी झुलसकर दम तोङ दी: सकटा। बलथर थाना के गौचरी व अवसानपुर गांव में अलग-अलग हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गए।अगलगी में दो मवेशी झुलसकर दम तोङ दिए तथा लगभग एक दर्जन पशु गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जानकारी के अनुसार गौचरी के रामा साह के घर में आग लगी।जिसमें एक गर्भवती भैंस व एक पाड़ा झुलसकर दम तोङ दी।वहीं घर में रखे गये समान जलकर नष्ट हो गए।वहीं सोमवार की दोपहर अवसानपुर में आग लगी।जिसमें जलील मियां का घर राख हो गया। इसमें एक गाय,एक बाछी झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घर में रखे गये बाइक व साइकिल समेत सभी समान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण राख सुलगने से बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें